Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 06:07 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक खेत से युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रेवाड़ी...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक खेत से युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रेवाड़ी गांव स्थित खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गुरुचरण ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर (18) के रूप में की गयी है। राहुल की चाकू मारकर हत्या की गयी है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि कल शाम में राहुल किसी के बुलाने पर घर से बाहर निकला था, जो देर रात तक घर वापस नहीं आया। रविवार को स्थानीय लोगों ने राहुल के शव को गांव के खेत में देखा और उन्हें जानकारी दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।