Edited By Ramanjot, Updated: 28 Apr, 2025 03:01 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सहानगांव की है। बताया जा रहा है कि घर में चाय बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में पांच लोग झुलस गए। आनन-फानने में सभी को जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान...
Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सहानगांव की है। बताया जा रहा है कि घर में चाय बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में पांच लोग झुलस गए। आनन-फानने में सभी को जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मां-बेटा और उनके भतीजे की मौत हो गई। अन्य दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों की पहचान फेफनी (40), इस्तखार (14) और मो सराफत (5) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में मो. अरमान (8) और मो. मंजूर (23) शामिल हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अमौर थाने की पुलिस और सीओ सुधांशु मधुकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।