पिकअप वैन ने 8 साल की बच्ची को रौंदा, फिर 10 किमी. तक घसीटता रहा चालक.. हुई दर्दनाक मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Feb, 2025 11:37 AM

8 year old innocent was dragged by pickup van for 10 km painful death

Patna road accident: जानकारी के अनुसार, घटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा के पास की है। बताया जा रहा है कि नौबतपुर की रहने वाली मृतक बच्ची सुहानी कुमारी अपने मामा की शादी में शामिल होने नानी घर आई थी। यहां रोड क्रॉस करते समय गाड़ी ने...

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन (Pickup Van) ने पहले 8 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब 10 किमी. तक उसे घसीटता ले गया। इस हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और करीब 40 मिनट तक सड़क जाम रखा। 

शादी में शामिल होने नानी के घर आई थी बच्ची 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा के पास की है। बताया जा रहा है कि नौबतपुर की रहने वाली मृतक बच्ची सुहानी कुमारी अपने मामा की शादी में शामिल होने नानी के घर आई थी। यहां रोड क्रॉस करते समय गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्ची गाड़ी के बंपर गार्ड में फंस गई। इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी रोका नहीं, बल्कि तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। इससे बच्ची कई किलोमीटर तक गाड़ी के साथ घिसटती चली गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने गाड़ी का पीछा भी किया। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। 

पुलिस ने नाकबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा 
इसके बाद घटना की जानकारी सालिमपुर थाने को सूचना दी गई। वहीं घोंसुदपुर के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा। आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। घटना को लेकर एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पिकअप को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।+

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!