Gaya News: 5 हजार लड़कियों के बीच अकेला परीक्षा दे रहा रॉकी, कर रहा असहज महसूस, बोला- देखकर हंसते हैं...

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 02:21 PM

a boy is giving exam alone among 5000 girls know the reason

Gaya News: बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) चल रही है। इस बीच गया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, शेरघाटी में एसएमएसजी कॉलेज (SMSG College) में एक छात्र को 5 हजार छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने पड़ रही...

Gaya News: बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) चल रही है। इस बीच गया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, शेरघाटी में एसएमएसजी कॉलेज (SMSG College) में एक छात्र को 5 हजार छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने पड़ रही है, जिससे लड़का असहज महसूस कर रहा है। हालांकि, वह मजबूरन इस स्थिति में परीक्षा दे रहा है। 

5000 लड़कियों के बीच अकेला परीक्षा दे रहा लड़का 

जानकारी के मुताबिक, जिले में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। लेकिन एक केंद्र पर अजीब स्थिति देखने को मिली। बताया जा रहा है कि गया के शेरघाटी में एसएमएसजी कॉलेज में छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लेकिन इस सेंटर पर 5000 लड़कियों में एक लड़का भी परीक्षा दे रहा है। परीक्षार्थी का नाम रॉकी है। रॉकी कुमार जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है और राजकीय हाई स्कूल आमस का छात्र है। सभी छात्रों का सेंटर गया शहर में पड़ा है, जबकि अकेले रॉकी का सेंटर शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में है।

लड़कियां देखकर हंसती हैं- रॉकी 

रॉकी ने बताया कि उसे असहज महसूस हो रहा है। सेंटर पर एंट्री करते समय लड़कियां उसे देखकर हंसने लगती हैं। बता दें कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण रॉकी का जेंडर एडमिट कार्ड में ‘फीमेल’ अंकित हो गया। एडमिट कार्ड पर रॉकी कुमार की जगह रॉकी कुमारी हो गया, जिसके कारण अब रॉकी को छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह की त्रुटियां हो जाती हैं। बाद में इसे सुधारा जा सकता है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!