Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jun, 2025 02:22 PM
Madhubani Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शादी की तैयारियों के बीच एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, उसका गुप्तांग भी काट दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।...
Madhubani Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शादी की तैयारियों के बीच एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, उसका गुप्तांग भी काट दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव का है। मृतक की पहचान हरही टोला निवासी मोहम्मद अब्बास (45 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह हाल-फिलहाल में ही कतर से अपने घर लौटा था। बताया जा रहा है कि अब्बास के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं और रात को मिलाद (पूजा-पाठ) कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच अब्बास घर के समीप शौच करने के लिए गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान अब्बास का शव घर के समीप बगीचे में मिला। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक, अब्बास की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। साथ ही उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था। फिलहाल, हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।