Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2025 01:14 PM

घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि डुमरावां गांव में रविवार देर शाम को गांव के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने...
Nalanda Double Murder: बिहार के नालंदा जिले से डबल मर्डर की घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बच्चों के बीच विवाद को हुई गोलीबारी
घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि डुमरावां गांव में रविवार देर शाम को गांव के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से ओम प्रकाश पासवान की पुत्री अन्नू कुमारी (22),और संतोष पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार (24) घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।