Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2025 02:44 PM

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात जिले के काजी मोहहमदपुर थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज माड़ीपुर मुहल्ला के रामराजी रोड में पत्नी और तीन बच्चों...
Muzaffarpur Engineer Murder: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि वह आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं अंजाम दे रहे हैं। पटना और नालंदा के बाद अब मुजफ्फरपुर में कनीय अभियंता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात जिले के काजी मोहहमदपुर थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज माड़ीपुर मुहल्ला के रामराजी रोड में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार की सुबह करीब तीन बजे अपराधी घर के बालकनी के दरवाजे से कमरे में प्रवेश कर गए। इसके बाद अपराधियों ने चाकू मारकर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी। मृतक कनीय अभियंता वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत थे।
कमरे से कुछ सामान, आभूषण और रूपए भी गायब
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) किरण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीमा देवी और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। मौके से चाकू बरामद किया गया है। घटना के समय मोहम्मद मुमताज की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अलग कमरे में सो रही थी। कमरे से कुछ सामान, आभूषण और रूपये गायब है। अपराधी मोबाइल फोन और सीसीटीवी हार्ड डिस्क साथ ले गए है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।