झारखंड में आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत, राज्यपाल बोले- यह गरीबों के लिए है वरदान

Edited By Khushi, Updated: 13 Sep, 2023 06:36 PM

ayushman bhava campaign started in jharkhand governor said

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने आज बुधवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की। वहीं झारखंड में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ की मौजूदगी में अभियान की...

रांची: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने आज बुधवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की। वहीं झारखंड में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत की गयी।

कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को गोद लेने वाले 5 निक्षय मित्रों, 5 रक्तदान संगठनों सहित 2 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सम्मानित किया गया। आयुष्मान आपके द्वारा कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के तहत छूट गये सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गयी है। आज मुझे इस अभियान की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। यह गरीबों के लिए वरदान है। स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र के लिए आयुष्मान योजना लाभदायक सिद्ध हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर एक लाभुक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्यपाल ने कहा कि गरीबों के लिए बीमारी एक अभिशाप की तरह है। इस योजना के शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को सुविधा मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मैं आयुष्मान भवः योजना की सफलता की कामना करता हूं। राज्य के अंतिम पायदान तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे पहुंचे, आज इस पर मंथन करने का दिन है। आयुष्मान भवः का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का काम किया जा चुका है, लेकिन अभी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। राज्य के 540 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। राज्य में 1040 योग प्रशिक्षकों की नियक्ति की गयी है। पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और जिला अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना है। बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि राज्य के 24 जिलों में ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जाये। इस क्रम में कहा कि आयुष्मान में कुछ फर्जीवाड़ा हुआ है। कैग की रिपोर्ट भी आयी है। इस पर कड़ा कदम उठाया जायेगा।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!