Bhagalpur Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े बीजेपी नेता पर गोलियां, पुलिस कर रही खानापूर्ति?

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2025 11:41 AM

bhagalpur crime news

: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Crime News) में अपराध और नशे का कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जब कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे ही निशाना बनाया जाता है।

 भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Crime News) में अपराध और नशे का कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जब कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे ही निशाना बनाया जाता है। ताजा मामला बीजेपी नेता और पूर्व वार्ड पार्षद सदानंद मोदी (BJP Leader Sadanand Modi) पर हुए हमले का है। शनिवार देर शाम मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी (Sikandarpur Bhagalpur) के पास अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

नशे के खिलाफ उठाई थी आवाज, अब जान पर बन आई!

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस हमले के पीछे इलाके के कुख्यात अपराधी सोनू बिहारी और उसके पिता सुनील बिहारी का हाथ है। बताया जा रहा है कि यह इलाका नशे के कारोबार का गढ़ बन चुका है। यहां युवा ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं, और सदानंद मोदी ने इसी के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी।

बीजेपी नेता सदानंद मोदी का बयान:

"यहां कुछ लड़के ड्रग्स और नशा करते हैं। मैंने कई बार विरोध किया, सख्ती भी दिखाई। जब मैं लौट रहा था, तो वे गाली-गलौज करने लगे। फिर वापस आकर मेरे सामने फायरिंग कर दी। सोनू बिहारी और उसके पिता इस हमले के पीछे हैं।"


पुलिस की कार्रवाई: गोली के खोखे बरामद, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी!

घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार (Bhagalpur DSP Rakesh Kumar) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएसपी ने बताया कि मौके से गोली के खोखे बरामद हुए हैं और फिलहाल इसे हवाई फायरिंग का मामला बताया जा रहा है।

डीएसपी राकेश कुमार का बयान: "फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद हुए हैं। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।"

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!