Shravani Mela 2025: सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू, DM ने किया निरीक्षण

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jun, 2025 10:52 AM

preparations begin for the world famous shravani fair in sultanganj

Shravani Mela 2025: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सात दिनों के भीतर सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया।...

Shravani Mela 2025: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सात दिनों के भीतर सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया।              

"नालियों को ढंक कर सड़क पर दोनों ओर तीन फीट चौड़ी पीली पट्टी बनाई जाए"
सुल्तानगंज में एक महीने तक (सावन) चलने वाले इस मेला की अब तक हुई तैयारियों के निरीक्षण के लिए गुरुवार को पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले नमामि गंगे घाट पर निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक के सुझाव पर घाट की सीढि़यों के नीचे पत्थरों को मिट्टी एवं बालू बैग से ढकने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जिससे श्रद्धालुओं को चोट से बचाया जा सके। साथ ही, विगत वर्षों की भांति नदी में जाली युक्त बैरिकेडिंग तथा जल स्तर के अनुसार उसके समायोजन के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने सुल्तानगंज नगर परिषद को निर्देशित किया कि नालियों को ढंक कर सड़क पर दोनों ओर तीन फीट चौड़ी पीली पट्टी बनाई जाए। पंडा चौकी के लिए रजिस्ट्रेशन, पंडों की संख्या निर्धारण तथा चौकियों की पेंटिंग पंडों द्वारा कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। दुकानों में पूजा सामग्री, कांवड़ सामग्री, खाद्य वस्तुएं आदि के लिए दर सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। होटल संचालकों को प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री के ब्रांड की सूची भी सार्वजनिक करनी होगी ताकि श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो सके।    

डॉ. चौधरी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सभी चापाकलों की जांच, आवश्यकतानुसार राइजर पाइप लगवाने, और 26 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। वहीं, बोरिंग की जा रही छह स्थानों पर कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है। इसके साथ कांवड़यिों के मार्ग में दुकानें सड़क छोड़कर लगाई जाएंगी।दुकानदारों के लिए नियमों का एक चार् मेला शुरू होने से पहले वितरित किया जाएगा। वाहन पाकिर्ंग के लिए निजी पाकिर्ंग संचालकों को नगर परिषद से अनुमति लेने के निर्देश दिए गए हैं।नमामि घाट एवं सीढ़ी घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। बैरियर स्थलों का निरीक्षण करने के लिए यातायात डीएसपी को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने अजगैबीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर वहां बन रहे रिवर फ्रंट की समीक्षा की और कृष्णा घाट से रिवर फ्रंट तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी दिया। इस दौरान स्थानीय विधायक के अलावा पुलिस अधीक्षक नगर शुभम मिश्रा, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह,नगर परिषद के सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने मेला क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ सात दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस बार आगामी ग्यारह जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ हो रहा है। मेले में आने वाले लाखों कांवरियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में संबंधित अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!