भागलपुर में बनेगा पहला सात मंजिला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, कारोबार को मिलेगी नई रफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 09:33 AM

bhagalpur marketing complex

भागलपुर शहर के दीपनगर चौक पर नगर निगम अपना पहला सात मंजिला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे शहर के व्यापारियों को एक नई और सुव्यवस्थित जगह मिलेगी।

भागलपुर शहर के दीपनगर चौक पर नगर निगम अपना पहला सात मंजिला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे शहर के व्यापारियों को एक नई और सुव्यवस्थित जगह मिलेगी। नगर निगम की खाली जमीन पर बनने वाले इस भव्य कॉम्प्लेक्स को नगर सरकार की कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और अब इसके विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की तैयारी शुरू हो गई है।

कॉम्प्लेक्स की विशेषताएं, कारोबार को मिलेगा विस्तार

यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स जी+5 स्टोरेज बेसमेंट के साथ बनाया जाएगा। यानी, ग्राउंड फ्लोर के ऊपर पांच मंजिलें होंगी और बेसमेंट में स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। इससे न केवल व्यापारियों को एक संगठित बाजार मिलेगा, बल्कि मुख्य बाजारों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा।

नगर निगम प्रशासन इस प्रोजेक्ट के लिए एक कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त करने जा रहा है, जो डिजाइन, ड्राइंग, सर्वेक्षण, अनुसंधान, परीक्षण, लागत आकलन और निर्माण के साथ डीपीआर (Detailed Project Report) भी तैयार करेगी। इस प्रोजेक्ट में 27 मार्च को प्री-बिड मीटिंग होगी, जहां इच्छुक एजेंसियां अपने सवालों के जवाब ले सकेंगी। इसके बाद, 8 और 9 अप्रैल को निविदा खोली जाएगी, जिसके माध्यम से कंसल्टेंट एजेंसी का चयन होगा।

शहर के अन्य इलाकों में भी बनेंगे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

भागलपुर नगर निगम ने दीपनगर चौक के अलावा तीन अन्य स्थानों पर भी मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की है। ये स्थान हैं:

  • सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर
  • नाथनगर में कांजी हाउस परिसर
  • जवाहर सिनेमा रोड (अरगरा की जमीन)

निगम की आय में होगी बढ़ोतरी, व्यापारियों को होगी सुविधा

नगर निगम इन दुकानों को किराए पर देकर अपनी आंतरिक आय बढ़ाएगा, जिससे शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे भागलपुर के व्यापारियों को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित मार्केटिंग हब मिलेगा, जहां वे बेहतर सुविधाओं के साथ अपने कारोबार का विस्तार कर सकेंगे।भागलपुर नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार, प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!