"अब ये नया भारत है, पाताल में छिपे आतंकियों को भी नहीं छोड़ेंगे", भागलपुर में मनोज तिवारी की पाकिस्तान को चेतावनी

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2025 12:52 PM

manoj tiwari s warning to pakistan in bhagalpur

दरअसल, मनोज तिवारी बुधवार को भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गांव पहुंचे, जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि इस समय जय हिंद कहने का मौका...

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर में पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब ये नया भारत है, पाताल में छिपे आतंकियों को भी नहीं छोड़ेंगे। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवादी भारत के तरफ नजर उठाऐंगे उनका यही हश्र होगा। 

दरअसल, मनोज तिवारी बुधवार को भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गांव पहुंचे, जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि इस समय जय हिंद कहने का मौका है, जिन लोगों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष टूरिस्ट लोगों को मारा उनका 9 आतंकी ठिकाने कल रात ध्वस्त कर दिए गए, इस समय भी पूरा देश अलर्ट मोर्ड पर है। 

"कोई इस तरह की घटना करेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं"
मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के किसी भी हिस्से में कोई इस तरह का घटना करेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं, उसको पताल के नीचे भेज कर रहेंगे, तो यह समय है, अभी तो ये पहला कदम है। हमलोगों ने किसी निर्दोष लोगों को नहीं मारा है, हमने आतंकवादी को मारा, और इसके बाद भी पाकिस्तान खलबली है, आतंकवादियों को उनको खुद ही सजा देनी चाहिए, नहीं देगें तो ये भारत अब नया भारत है, दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवादी भारत के तरफ नजर उठाऐंगे उनका यही हश्र होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!