"बिहार को 'वन नेशन वन इलेक्शन’ से कोई फायदा नहीं", तेजस्वी बोले - यहां राज्य सरकार स्थिर रह नहीं पाती

Edited By Harman, Updated: 23 Dec, 2024 10:14 AM

bihar does not benefit from  one nation one election   said tejashwi

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से बिहार को कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि यहां राज्य सरकार स्थिर रह नहीं पाती है।

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से बिहार को कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि यहां राज्य सरकार स्थिर रह नहीं पाती है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे को क्षति पहुंचाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन कानून लाया जा रहा है। जब चुनाव आयोग सिर्फ बिहार में एक बार चुनाव नहीं करा पाती है तो फिर समूचे देश में एक साथ चुनाव कैसे करायेंगी। खासकर, बिहार में ऐसा संभव नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तोड़-फोड़ की राजनीति करती है। हमारे नीतीश चाचा तो कभी इधर कभी उधर रहते हैं। वे पलटी मारते रहते हैं। यदि सरकार गिर गई तो बिहार में क्या होगा। ऐसे में तो राज्यपाल ही प्रदेश का शासन चलाएंगे। इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई विजन रह नहीं गया है। वे थके हुए मुख्यमंत्री हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के भरोसे सरकार चला रहे हैं। कर्मठ और काम करने वाले अधिकारियों को साइड कर दिया गया है। चार- पांच लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है और कई चीजों से अवगत भी नहीं कराया जाता है। प्रदेश के हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर मुख्यमंत्री चुप रहते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!