Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 06:33 PM
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा, "हम जो कहते...
पटना(संजीव कुमार): बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह कर दिया जाएगा।
"सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि में वृद्धि हमारी प्राथमिकता होगी"
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमारी पार्टी गांव और ग्रामीणों की समस्याओं को समझती है। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि में वृद्धि हमारी प्राथमिकता होगी।" उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर महीने ₹1500 पेंशन सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को भी ₹1500 की पेंशन दी जाएगी।
इस घोषणा से तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों के लिए एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा एजेंडा पेश किया है। उनके अनुसार, यह कदम राज्य के वंचित वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। तेजस्वी यादव की यह घोषणा समाज के वंचित वर्गों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है। यह कदम बिहार में पेंशनधारियों के जीवन स्तर में सुधार और सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देने का संकेत देता है। विपक्ष की यह योजना सत्तारूढ़ सरकार पर दबाव बढ़ा सकती है, जिससे सामाजिक कल्याण योजनाओं पर अधिक ध्यान देने की अपेक्षा की जा रही है।