Bihar: "सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपए", तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2024 11:31 AM

tejashwi yadav announced  mai behan maan yojana

Bihar News: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमने यह निर्णय लिया है और हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम ‘‘माई-बहिन मान योजना'' के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह...

Bihar News: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर ‘‘माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रूपए मिलेंगे। यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताएं हैं। बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर-परिवारों को राहत की दरकार है। 

"समृद्ध महिला, सुखी परिवार का सपना भी होगा सच"
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमने यह निर्णय लिया है और हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम ‘‘माई-बहिन मान योजना'' के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे। नए बिहार के साथ ‘‘समृद्ध महिला, सुखी परिवार'' का सपना भी सच होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है। हमारा मानना है कि जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा। महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है। इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है। महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक हैं। 

"महिला के जीवन को सुगम बनाने का करेंगे कार्य"
राजद नेता ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जो महिलाओं को जो राशि दी जाएगी वह महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करने में सक्षम बनाएगा तथा दीर्घकालिक आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देगी। इसके अतिरिक्त, नकद हस्तांतरण कार्यक्रमों को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण जैसे पूरक समर्थन के साथ डिज़ाइन किया जाएगा, जिससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और दीर्घकालिक आर्थिक स्वतंत्रता को और बढ़ावा मिलेगा। महंगाई के इस दौर में जो बहने अपने मन का खा नहीं पाती, अपने मन का खरीद नहीं पाई। आज उन मां-बहिनों के लिए समर्पित योजना की हम घोषणा करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये तेजस्वी का वादा है कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम इस योजना को अमली जामा पहना कर बिहार की हर माता हर बहन को स्वांलबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे। यह कार्यक्रम हमारी सरकार का गरीबी कम करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं हाशिए पर रहे नागरिकों की सामाजिक और आर्थिक क्षमता में निवेश करने की दिशा में एक सीधा और प्रभावशाली कदम होगा। 

यादव ने कहा कि आपका हर दु:ख मेरे जिम्मे, बिहार की नई सरकार हमारी माता बहनों की सरकार होगी। क्यूंकि घर की महिला अगर सुखी समृद्ध होगी तो घर तरक्की करेगा, हर घर तरक्की करेगा तो पूरा गांव तरक्की करेगा, पूरा गांव तरक्की करेगा तो बिहार तरक्की करेगा। मेरा हर संकल्प मैंने साकार किया है, हर कसम निभाई है, हर वचन पूरा किया है। मेरे 17 महीने के कार्यकाल में मैंने हर वो अपना वादा पूरा किया है जो मैंने अपनी जनता जनार्दन से किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!