गुजरात जा रही बिहार पुलिस की गाड़ी हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की मौत...4 जवान घायल

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2025 04:12 PM

bihar sog s vehicle overturned constable and sub inspector died

Bihar STF: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बिहार पुलिस का एक वाहन पलटने से उसमें सवार दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के नजदीक इसरथुनी में बिहार पुलिस एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का वाहन हादसे...

Bihar STF: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बिहार पुलिस का एक वाहन पलटने से उसमें सवार दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के नजदीक इसरथुनी में बिहार पुलिस एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की वहीं मौत हो गई, वहीं चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गुजरात जा रही थी बिहार पुलिस
घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जिन्हें बाद में इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सभी जवान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हैं, जो एक कार्रवाई के लिए बिहार के गया से गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान रतलाम के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के नाम मुकुंद मुरारी और विकास कुमार है। सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार घायल हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

92/8

13.0

Royal Challengers Bengaluru

Punjab Kings are 92 for 8 with 7.0 overs left

RR 7.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!