Edited By Swati Sharma, Updated: 24 May, 2025 12:29 PM

Siwan Road Accident: बिहार के सीवान जिले में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत (Three People Died) हो गई, जबकि एक घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि...
Siwan Road Accident: बिहार के सीवान जिले में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत (Three People Died) हो गई, जबकि एक घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट से किसी को रिसीव कर लौट रहे थे, तभी सीवान लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवारियां अंदर ही फंस गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी अहसान उल हक (42), आजाद आलम (45) और जीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी अबरार अली (43) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में घायल चालक मोहम्मद सलीम को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।