Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2025 02:34 PM

Motihari Road Accident: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोतिहारी- बेतिया मुख्य मार्ग पर नयका टोला के समीप दो...
Motihari Road Accident: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोतिहारी- बेतिया मुख्य मार्ग पर नयका टोला के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के फूलवरिया निवासी बलिराम महतो (20) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी कमल सहनी और भोला सहनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।