Bihar Top 10 News: बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल ध्वस्त तो 3 जुलाई को होगा CM नीतीश की जीवनी का लोकार्पण

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jun, 2023 06:56 AM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धवस्त हुए अभी बमुश्किल तीन सप्ताह ही बीते होंगे कि राज्य के किशनगंज जिले में शनिवार को एक और निर्माणाधीन पुल का खंभा ध्वस्त हो गया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के...

Bihar Top 10 News: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धवस्त हुए अभी बमुश्किल तीन सप्ताह ही बीते होंगे कि राज्य के किशनगंज जिले में शनिवार को एक और निर्माणाधीन पुल का खंभा ध्वस्त हो गया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई एक नई किताब का लोकार्पण तीन जुलाई को होगा जिसमें उनके निजी और राजनीतिक जीवन की झलक देखने को मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bridge Collapse: बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल ध्वस्त
बिहार के खगड़िया जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धवस्त हुए अभी बमुश्किल तीन सप्ताह ही बीते होंगे कि राज्य के किशनगंज जिले में शनिवार को एक और निर्माणाधीन पुल का खंभा ध्वस्त हो गया। ये पुल 94 किमी लम्बे गलगलिया से अररिया एनएच 327-E पर बन रहा। इसके निर्माण पर 1546 करोड़ खर्च हो रहे हैं। 

CM नीतीश को भेंट की गई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक 'बिहार बढ़कर रहेगा'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ मिश्र के 86वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा लिखित पुस्तक 'बिहार बढ़कर रहेगा' भेंट की गई। 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में मुख्यमंत्री को स्व. जगन्नाथ मिश्र के द्वितीय पुत्र मनीष मिश्र ने मुलाकात कर पुस्तक भेंट की। 

"2024 के बाद भी BJP सत्ता में रही तो पूरे देश का ‘कश्मीर जैसा' हाल कर देगी"
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए उनका राज्य एक ‘प्रयोगशाला' है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया है और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है। 

"पटना में हुई ऐतिहासिक बैठक"
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद आज ( 24 जून) डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली से तेजस्वी का विदेश दौरा है। वहीं, पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि कल ऐतिहासिक बैठक हुई हैं।

"नेताओं के आपस में मिलने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती"
राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। इस बैठक में 30 से ज्यादा विपक्षी नेता शामिल हुए। वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता पर कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर लडी़ थी, अब तेजस्वी और नीतीश घोषणा कर दें कि 2024 में कांग्रेस को बिहार में कितने सीटें देंगे? बेवकूफ हैं वो जो कहते हैं कि 1977 में इंदिरा गांधी की हार विपक्ष की एकजुटता से हुई थी।

जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने अंग वस्त्र एवं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया।

विपक्षी एकता की बैठक में नेताओं के उदास और भयभीत चेहरे भविष्य की विफलता के संकेतः विजय सिन्हा
 बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। इस बैठक में 30 से ज्यादा विपक्षी नेता शामिल हुए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Sinha) ने विपक्षी एकता की बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में नेताओं के उदास, भयभीत एवं उत्साह विहीन चेहरे यह बताने के लिए काफी हैं कि विपक्षी एकता आकार लेने से पूर्व ही धराशायी होने वाला है।

3 जुलाई को होगा बिहार के CM की जीवनी का लोकार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई एक नई किताब का लोकार्पण तीन जुलाई को होगा जिसमें उनके निजी और राजनीतिक जीवन की झलक देखने को मिलेगी। प्रकाशक ने गुरुवार को बताया कि ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से' शीर्षक वाली पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन जुलाई को पटना में करेंगे। 

बेहद खौफनाक! 9 माह की गर्भवती को ट्रक ने कुचला
बिहार के सहरसा जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि तेज रफ्तार ट्रक ने गर्भवती महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला का पेट फट गया और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का बीच सड़क पर ही जन्म हो गया। जिसने भी ये हादसा देखा, उसकी रूह कांप गई।

विपक्षी नेताओं ने बिहार के विभिन्न व्यंजनों का लिया आनंद
बिहार में विपक्ष दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोजन में नेताओं को लिट्टी-चोखा, गुलाब-जामुन, जलेबी, विभिन्न प्रकार के ताजा शरबत और प्रदेश के कई अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!