Edited By Khushi, Updated: 29 Sep, 2023 01:45 PM

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में 1 जवान के शहीद होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में 1 जवान के शहीद होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
सीएम हेमंत ने कहा, चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान घायल होने वाले कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार जी के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोम बुरु गांव के बीच में जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये 3 आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए रांची ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान कोबरा 209 बटालियन के कांस्टेबल राजेश कुमार (29 वर्ष) शहीद हो गए। एसपी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सर्च के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के आसपास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये 2 आईईडी और रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और 31 स्पाइक हॉल एवं 250 स्पाइक बरामद किया गया है। सभी बरामद विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया है। वहीं, संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।