ED कार्यालय नहीं गए CM हेमंत, मुख्यमंत्री ने Palamu में मेधा डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

Edited By Khushi, Updated: 04 Oct, 2023 08:25 PM

cm hemant went to palamu instead of going to ed office

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज पलामू में मेधा डेयरी प्लांट (Medha Dairy Plant) का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अगर आप सरकार की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो सरकार आपको चार कदम आगे ले जायेगी।

Palamu: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज पलामू में मेधा डेयरी प्लांट (Medha Dairy Plant) का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अगर आप सरकार की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो सरकार आपको चार कदम आगे ले जायेगी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा, आप लंबे समय से इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे। महीनों से इस प्लांट में आने की योजना बन रही थी किसी ना किसी वजह से कार्यक्रम टल रहा था। जब उद्घाटन की तारीख और समय तय हुआ तो मौसम ने ऐसा रुख बदला तो लगा कि पता नहीं आज यह उद्घाटन हो पायेगा या नहीं, लेकिन आज आप सभी किसानों के साथ इतने विपरीत मौसम में भी हम सभी शामिल हो सके।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पलामू जिला और गढ़वा जिला किसानों के लिए सदियों से चुनौती भरा रहा है। अब जिस तरह जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसमें सबसे अधिक किसानों को ही प्रभाव पड़ रहा है।

PunjabKesari

सीएम हेमंत ने बदलते मौसम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा, आज मौसम भी किसानों के अनुरूप नहीं है। मौसम में भी जिस तरह बदलाव हुए हैं वह चिंता का विषय है। आज से हम किसान भाइयों से आग्रह करेंगे कि आप सभी लोग किसानी पद्धति को आने वाले भविष्य के साथ जोड़िए। हमारी परंपरा के आधार पर अगर खेती करेंगे जो दादा- परदादा करते आए हैं वह जलवायु परिवर्तन के आधार पर अब टूटने के कगार पर है।

PunjabKesari

सीएम हेमंत ने कहा कि आज आपके सामने बड़ा डेयरी प्लांट का उद्घाटन हुआ है अगर किसानों ने ठान लिया तो ना जाने कितने डेयरी प्लांट खुलेंगे। हम वादा करते हैं आपकी जरूरत के आधार पर कई डेयरी प्लांट यहां खोलेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन भेज कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय जाने के बजाय पलामू चले गए। वहीं, ये भी बता दें कि ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसे लेकर अब तक तारीख सामने नहीं आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!