Edited By Ramanjot, Updated: 09 Nov, 2024 10:35 AM
पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा एक दशक से केंद्र की सत्ता में है और उसकी जिम्मेदारी है कि कोई घुसपैठ नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा कैसे उठा सकते हैं, जबकि उनकी...
पटना: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में शामिल भाकपा (माले) लिबरेशन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में चल रही ‘कॉर्पोरेट लूट' से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को उठा रही है।
‘‘बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा कैसे उठा सकती है भाजपा"
पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा एक दशक से केंद्र की सत्ता में है और उसकी जिम्मेदारी है कि कोई घुसपैठ नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा कैसे उठा सकते हैं, जबकि उनकी पार्टी केंद्र में है? वे झारखंड में कॉर्पोरेट लूट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा रहे हैं।''
भट्टाचार्य ने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही थी तो केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार इसके लिए जिम्मेदार थी। उन्होंने झारखंड चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के साथ अपनी निराशा भी प्रकट की। अमेरिका चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए वामपंथी नेता ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारत और वहां रहने वाले भारतीयों के लिए ठीक नहीं है।