"प्रधानमंत्री की गारंटी से बिहार की तरक्की होगी, इसमें कोई शक नहीं", भागलपुर में बोले चिराग पासवान

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Feb, 2025 05:28 PM

double engine government will pave way for developed bihar chirag paswan

चिराग पासवान ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान समारोह के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का लोजपा का संकल्प पूरा होने जा रहा...

Bhagalpur: केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि केन्द्र एवं बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की डबल इंजन की सरकार आगे चलकर विकसित बिहार के मार्ग को प्रशस्त करेगी।

चिराग पासवान ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान समारोह के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का लोजपा का संकल्प पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री की गारंटी से बिहार की तरक्की होगी, इसमें कोई शक नहीं है। जिस गारंटी की बात राजग करती है, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री बिहार आए हैं।

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता है और उनके यहां आने से बिहार की जनता की तमाम समस्याएं दूर हो जाती है। वे बिहार के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जो वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इस बार बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है। खासकर, मखाना बोर्ड के गठन से बिहार में मखाना की खेती करने वाले किसानी को काफी लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों महिलाओं और युवाओं की खुशियाली के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है और इससे सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वरोजगार और उन्नति के अवसरों में वृद्धि हुई है। 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!