Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2023 11:12 AM

दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान भरने के साथ ही विमान का इंजन बन्द हो गया, जिसके बाद पटना में आपात स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारा गया। वहीं सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।
पटना: दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान भरने के साथ ही विमान का इंजन बन्द हो गया, जिसके बाद पटना में आपात स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विमान को जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा। पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। विमान के रवाना होने के तीन मिनट बाद पायलट ने इसके एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।”
अधिकारी ने बताया, “विमान सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। पायलट के अनुसार, किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं थी। हवाईअड्डे पर सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।”