Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 02:30 PM

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर 12.40 की है। मृतक गैंगमैन मनीष कुमार (22) तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही का रहने वाला था। तीन साल पहले उसकी रेलवे में नौकरी लगी थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष आरपीएफ पोस्ट के सामने प्लेटफॉर्म...
Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपर (Muzaffarpur) जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां शनिवार को रेललाइन की मरम्मत कर रहे रेलकर्मी की पैडल क्लिप छिटकने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अगले महीने 23 तारीख को उसकी शादी होने वाली थी, वहीं मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तीन साल पहले लगी थी रेलवे में नौकरी
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर 12.40 की है। मृतक गैंगमैन मनीष कुमार (22) तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही का रहने वाला था। तीन साल पहले उसकी रेलवे में नौकरी लगी थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष आरपीएफ पोस्ट के सामने प्लेटफॉर्म एक और दो के बीच दो नंबर लाइन पर मरम्मत का काम कर रहा था। इस दौरान हैमर मारने से पैडल क्लिक छिटक गया और उसकी दाएं आंख में जा लगा, जिससे उसकी आंख लहूलुहान हो गई और वह अचेत होकर गिर गया। आनन फानन में उसे छपरा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कागजी कार्रवाई के बाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिया गया है। मनीष का शव जैसे ही उनके गांव छाजन दुबियाही पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मच गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। बार-बार बेहोश हो रही थी। देर रात अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है 23 अप्रैल को मनीष की शादी होने वाली थी। वह घर का एकलौता सरकारी नौकरी में है।