Ghatshila By-Election: आज नामांकन दाखिल करेंगे JMM के सोमेश और BJP के बाबूलाल, कई वरिष्ठ नेता व समर्थक रहेंगे मौजूद

Edited By Khushi, Updated: 17 Oct, 2025 10:41 AM

ghatshila by election jmm s somesh and bjp s babulal will file their nomination

Ghatshila By-Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई...

Ghatshila By-Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों के बीच सीधी टक्कर है।

दोनों नेता आज अनुमंडल कार्यालय में अपना पर्चा भरेंगे
वहीं, आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों नेता आज अनुमंडल कार्यालय में अपना पर्चा भरेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद रहेंगे। झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद से पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सीबीआई से महेंद्र पाठक के अलावा झामुमो के कई मंत्री, विधायक और सांसद उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे घाटशिला पहुंचेंगे। सर्कस मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद सोमेश सोरेन दिन के लगभग 2 बजे अपना नामांकन करेंगे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ,मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल सहित  प्रदेश पदाधिकारी ,सांसद विधायकगण, प्रदेश एवं जिला के नेतागण शामिल होंगे। भाजपा प्रत्याशी दिन के लगभग 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नामांकन दाखिल करने के बाद मउ के एआईसीसी फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा करेगी। इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्णिमा साहु व कई अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।

मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी
मालूम हो कि नयी दिल्ली में 15 अगस्त को रामदास सोरेन के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी। सोमेश सोरेन दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं। वहीं बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे है। बता दें कि बाबूलाल सोरेन ने 2024 का विधानसभा चुनाव इस सीट से लड़ा था, लेकिन वह रामदास सोरेन से 22,464 मतों के अंतर से हार गये थे। मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2.56 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.31 लाख महिला मतदाता हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 231 स्थानों पर 300 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!