बिहार में हवाला रैकेट का खुलासा, गया से जब्त हुआ करोड़ों का कैश

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2025 10:48 AM

hawala racket exposed in bihar crores of cash seized from gaya

बिहार के गया जिले में हवाला रैकेट से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पटना: बिहार के गया जिले में हवाला रैकेट से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह छापेमारी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में की गई, जहां किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति के पास से यह रकम जब्त की गई। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह पैसा हवाला का है और इसे खास मकसद से यहां लाया गया था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, किराए के मकान से मिली भारी नकदी

गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में जाली नोट और अवैध पैसे का लेन-देन हो रहा है। इस जानकारी के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध मकान की तलाशी ली तो वहां एक बैग में बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जांच में पाया गया कि यह सभी नोट असली हैं।

राजस्थान का युवक गिरफ्तार, हवाला कनेक्शन की जांच जारी

इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के चुरु जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि यह पूरा पैसा हवाला से जुड़ा हुआ है और उसे यह रकम एक बड़े नेटवर्क के तहत यहां पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, उसने अपने मालिक का नाम बताने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रकम का इस्तेमाल कहां और किस मकसद से किया जाना था।

आयकर विभाग को सौंपी गई जांच, और भी बड़े खुलासे संभव

गया पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार आरोपी और जब्त राशि को पटना स्थित आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हवाला रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और हवाला कारोबार से जुड़े कई बड़े राज खुल सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!