जिस दोस्त को माना भाई...उसी ने किया विश्वासघात, दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार, फिर रचाई शादी

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 05:52 PM

he eloped with his friend s wife then got married

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने पहले अपने ही दोस्त की पत्नी को प्रेम-जाल में फंसाया और फिर उसको लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, दोनों ने शादी भी कर ली, जिसका वीडियो भी जारी...

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने पहले अपने ही दोस्त की पत्नी को प्रेम-जाल में फंसाया और फिर उसको लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, दोनों ने शादी भी कर ली, जिसका वीडियो भी जारी किया है। वहीं, अब इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें केसरिया थाना क्षेत्र के प्रेम कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बेरिया गांव निवासी धीरज कुमार और केसरिया थाना क्षेत्र के प्रेम कुमार यादव की गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान प्रेम कुमार को धीरज की पत्नी खुशबु से प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। फिर शादी करके उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। उनका शपथ पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।

पीड़ित धीरज का कहना है कि पत्नी जाने से पहले 3 लाख रुपए नकद और 3 लाख के गहने लेकर गई है। वहीं, जिस वीडियो को जारी किया गया है इसमें खुशबु अपने पति को विलेन बता रही है और कह रही है कि वह अपनी मर्जी से यह शादी की है। वहीं, अब इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!