Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Apr, 2025 11:27 AM

Patna Crime News: बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर से एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण लूट (Major Theft in Businessman House) लिए। बताया जा रहा है कि चोर प्रणाम चाचा बोलकर घर में घुसे...
Patna Crime News: बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर से एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण लूट (Major Theft in Businessman House) लिए। बताया जा रहा है कि चोर प्रणाम चाचा बोलकर घर में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
पहले परिवार को बनाया बंधक...फिर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच की संख्या में अपराधियों ने धनकी मोड़ के समीप नालंदा कॉलोनी में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद अपराधी एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण और एक लाख 25 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है