Edited By Khushi, Updated: 09 Dec, 2023 07:02 PM

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों के कैश पर दिए बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव व केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रांची: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों के कैश पर दिए बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव व केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूलाल मरांडी और भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता साहू फैमिली के मुनीम हुआ करते थे, तभी उन्हें पता है कि धीरज साहू के ठिकानों से बरामद करोड़ों रुपये में किसका- किसका पैसा है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कल बाबूलाल का एक बेतुका बयान आया कि साहू परिवार में पैसे कहां से आते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी बाबूलाल मरांडी को पता है। यही नहीं किसके कितने पैसे हैं ये भी उनको मालूम है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि "बाबूलाल बोलते हैं कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। अब बाबूलाल को बोलना चाहिए कि प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए कि क्यों प्रफुल पटेल व अजित पवार क्यों नरेंद्र तोमर उनके साथ हैं। क्यों मेहुल भाई, नीरव और विजय माल्या बाहर भागे, ललित मोदी बाहर भागे। ये कौन सा नरेटिव है जिसका- जिसका पैसा आप कह रहे हैं। बेहतर होगा उनका पैसा आप लौटा दीजिये। वो लोग अपना हिसाब देते रहेंगे"।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बहुत सारे इनकम टैक्स के रेड हुए, बहुत सारे उद्योग घरानों में हुए हैं। बहुत सारे बड़े व्यवसायियों के यहां हुए हैं, ये तो इनकम टैक्स का एक रूटीन काम है। अभी ये साहू परिवार में हो रहा है तो रुंगटा परिवार में भी रेड हो रहा है, लेकिन उसकी कोई चर्चा नहीं।