Edited By Nitika, Updated: 23 Jun, 2023 04:33 PM

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को यहां बुलाई गई बैठक में भाजपा विरोधी कुल 14 दलों ने हिस्सा लिया। बैठक के बीच जदयू ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
पटनाः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को यहां बुलाई गई बैठक में भाजपा विरोधी कुल 14 दलों ने हिस्सा लिया। बैठक के बीच जदयू ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें नीतीश कुमार को विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में दर्शाया गया है। वहीं राहुल से लेकर ममता बनर्जी और केजरीवाल तक सबभी को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, जदयू के ऑफिशियल फेसबुक पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें आज की मीटिंग में शामिल सभी नेताओं की तस्वीर लगाई है। पोस्टर के बीच में सीएम नीतीश की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। साथ में राहुल गांधी की छोटी तस्वीर के अलावा लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की छोटे आकार में तस्वीर लगाई गई है। नीतीश कुमार की दूसरी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद वाम नेता डी राजा की तस्वीर है।

वहीं पोस्टर पर लिखा गया था...दलों का नहीं भारतीय दिलों का महागठबंधन। जदयू ने इस बार दलों का नहीं, भारतीय दिलों का महागठबंधन के नाम से किए ट्वीट में 2024 में भाजपा मुक्त देश का संदेश दिया है। बता दें कि पोस्टर के ऊपरी हिस्से में सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे की फोटो लगी है।