Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2024 12:55 PM
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर जनता दल यूनाइटेड(जदयू) नेता केसी त्यागी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची, उनकी नारी संवेदनाएं मर...
दिल्ली/पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर जनता दल यूनाइटेड(जदयू) नेता केसी त्यागी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची, उनकी नारी संवेदनाएं मर चुकी हैं।
'मां माटी मानुष' को भूल गई हैं ममता बनर्जी: गिरिराज सिंह
इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी 'मां माटी मानुष' को भूल गई हैं और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कोलकाता में हुई हालिया घटना निर्भया कांड जितनी क्रूर है... कल, हमें बंगाल में एक सिरविहीन शव भी मिला। भगवान राम शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं... वह बंगाल में अन्याय को खत्म करेंगे।
बता दें कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद प्रदर्शन पर बुधवार रात हुए हमले के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि वाम और राम एक होकर यह काम कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा था कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं... यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।