Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता की बैठक के बाद 24 जून को JP नड्डा तो 29 को अमित शाह आएंगे बिहार

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jun, 2023 02:17 PM

jp nadda and amit shah will come to bihar after the meeting of opposition unity

दिल्ली में बुधवार को बिहार बीजेपी(BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे। इस बैठक में 2024...

दिल्ली/पटनाः दिल्ली में बुधवार को बिहार बीजेपी(BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। इस दौरान ये निर्णय लिया गया कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह बिहार आएंगे।

29 जून को बिहार आएंगे अमित शाह
वहीं दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद पटना लौटे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का झंझारपुर में कार्यक्रम होगा। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में सम्मेलन करेंगे। इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में अभी जेडीयू के सांसद हैं। इधर, बीजेपी के 2 बड़े नेताओं के बिहार आगमन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि कोई भी आए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमलोग अपना काम कर रहे हैं।

चुनाव के लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार: तेजप्रताप
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। इसपर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए हरदम तैयार हैं। महागठबंधन पूरी तरह से तैयार हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!