Edited By Khushi, Updated: 28 Nov, 2024 04:38 PM
आज यानी गुरुवार को रांची के मोहरबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहे।
रांची: आज यानी गुरुवार को रांची के मोहरबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई है। हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहे।
- हेमंत सोरेन ने अकेले शपथ ली, कैबिनेट का विस्तार बाद में
- राष्ट्र गान के साथ शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत
- चौथी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
- कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद
- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
- समारोह में पहुंचे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और राघव चड्डा पहुंचे
- राहुल गांधी ने मंच पर शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से की मुलाकात
- शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के कई नेता मंच पर पहुंचे। मंच पर जेएमएम विधायक लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री हफीजुल हसन, सुखराम उरांव, आरजेडी प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी समेत अन्य पर मौजूद है।
- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद नलिन सोरेन, कालीचरण मुंडा, विधायक दीपक बिरुआ, प्रदीप यादव, रबिंद्रनाथ महतो, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, कांग्रेस के पूर्व प्रभारी बीके हरिप्रसाद, विधायक इरफान अंसारी, नमल विक्सल कोंगाड़ी, स्टीफन मरांडी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
रांची शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के नजरिये से शहर को 5 जोन में बांटा गया। पहला जोन एयरपोर्ट, दूसरा जोन होटल रेडिशन ब्लू, तीसरा जोन होटल बीएनआर, चौथा जोन सर्किट हाउस और पांचवां जोन मोरहाबादी मैदान को बनाया गया। दोनों होटल और सर्किट हाउस की सुरक्षा में आईपीएस अधिकारी की तैनाती गयी। वहीं, मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया। सुरक्षा में छह आईपीएस अधिकारी सहित 2000 अतिरिक्त जवानाें को लगाया गया। राजधानी में 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। 500 जवानों को रिजर्व रखा गया। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी शामिल हुए। उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गयी। रांची के कई होटलों के कमरों की बुकिंग की गयी। रेडिशन ब्लू में 27 और 28 नवंबर के लिए 30 कमरों की बुकिंग की गयी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर इस दिन शहर के स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था।