Edited By Khushi, Updated: 24 Nov, 2024 12:44 PM
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी अलायंस को बहुत बड़ी जीत मिली है तो वहीं एनडीए को बहुत बड़ा झटका लगा है। वहीं, हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी अलायंस को बहुत बड़ी जीत मिली है तो वहीं एनडीए को बहुत बड़ा झटका लगा है। वहीं, हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
चौथी बार हेमंत सोरेन द्वारा सीएम बनने पर तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आवश्यक बैठक बुलाई गई है। इसमें इंडिया गठबंधन के निर्वाचित विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर यह आवश्यक बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर इंडी गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें सरकार गठन के स्वरूप को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही विधायक दल का नेता चुनने पर भी चर्चा होगी। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर एक बैठक होगी जिसमें नई सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी।
बता दें कि झारखंड विधानसभा सीटों में जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 34 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है। आरजेडी ने 4 सीटें जीती हैं, वहीं सीपीआईएमएल को भी 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है और 21 सीटों पर जीत मिली है जबकि, आजसू और लोजपा (आर) ने एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की है।