हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव जाकर दादा सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि, गांव वालों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Edited By Khushi, Updated: 27 Nov, 2024 06:45 PM

hemant soren visited his ancestral village and paid tribute

झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां हेमंत सोरेन ने दादा सोबरन सोरेन की 67वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रामगढ़: झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां हेमंत सोरेन ने दादा सोबरन सोरेन की 67वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं अपने दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने हर साल इस स्थान पर आता हूं। आज के दिन प्रत्येक वर्ष हम सभी लोग एकत्रित होकर शहीद सोबरन सोरेन जी के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर नमन करते हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान सोरेन ने अपने गांव वालों को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। नेमरा के लुकैयाटांड में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के गठन का काम जारी है। सोरेन ने ग्रामीणों से कहा, ‘‘कल से ‘अबुआ सरकार' (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी। शपथग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को होना है। मैं आप सभी को इस समारोह में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी ने अबुआ सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है।''

झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार हेमंत के दादा सोबरन की साहूकारों ने उस समय हत्या कर दी थी जब झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन 15 वर्ष के थे। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में बंगाल सीमा के निकट घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित नेमरा शिबू सोरेन का जन्मस्थल भी है। ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के झामुमो-नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 विधानसभा सीट में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट ही मिल सकीं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!