महागठबंधन सरकार बनी तो ठेकों पर फिर बिकेगी शराब –कांग्रेस MLA ने किया बड़ा ऐलान!

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Mar, 2025 05:35 PM

liquor will be sold again at the shops

बिहार की राजनीति में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर घमासान मच गया है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में फिर से शराब की बिक्री शुरू होगी।

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर घमासान मच गया है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में फिर से शराब की बिक्री शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पहले जैसे ठेकों पर शराब बेची जाती थी, वैसे ही बिक्री फिर से शुरू की जाएगी।

प्रतिमा दास का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब तेजस्वी यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। हालांकि, आरजेडी की ओर से शराब की बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तेजस्वी यादव ने आज ही कहा है कि नशामुक्ति से कोई समझौता नहीं होगा।

शराबबंदी पर कांग्रेस और आरजेडी में मतभेद?

गौरतलब है कि कांग्रेस महागठबंधन की अहम सहयोगी पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस विधायक का यह बयान महागठबंधन में मतभेद को उजागर करता है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और तस्कर मिले हुए हैं, जिससे यह कानून पूरी तरह फेल हो चुका है।

तेजस्वी ने पासी समाज के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शराबबंदी कानून के चलते इस समाज को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिस झूठे केस बनाकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि 2016 में बना कानून बदला जाएगा और ताड़ी से जुड़े पुराने नियम फिर से लागू होंगे।

पहले भी उठा चुकी हैं सवाल

प्रतिमा दास इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी की समीक्षा करने की मांग कर चुकी हैं। उनका कहना था कि अधिकारियों की रिपोर्ट पर भरोसा करने के बजाय जनप्रतिनिधियों से राय ली जानी चाहिए। अब जब उन्होंने खुले तौर पर शराब की बिक्री बहाल करने की बात कही है, तो देखना होगा कि इस पर कांग्रेस नेतृत्व और आरजेडी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी या खत्म होगी? क्या महागठबंधन में इस मुद्दे पर सहमति नहीं है? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!