Patna Police Transfer: पटना पुलिस में बड़ा फेरबदल, 44 अफसरों के तबादले, 25 थानेदार बदले

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Mar, 2025 08:23 AM

major reshuffle in patna police

राजधानी पटना में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मंगलवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया, साथ ही 25 थानेदारों को भी बदला गया है।

पटना: राजधानी पटना में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मंगलवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया, साथ ही 25 थानेदारों को भी बदला गया है। इस बदलाव के तहत गांधी मैदान और एसके पुरी समेत कई महत्वपूर्ण थानों के थानेदारों की जिम्मेदारी बदली गई है।

पटना पुलिस में फेरबदल, कई थानेदारों का ट्रांसफर

कंकड़बाग थाना के थानेदार नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बाईपास भेजा गया है, जबकि राजीव नगर के थानेदार अमित कुमार को पटना पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है। प्रभात कुमार को श्रीकृष्णापुरी का नया थानेदार बनाया गया है, वहीं मुकेश कुमार को कंकड़बाग की जिम्मेदारी दी गई है।

गांधी मैदान थाना की कमान राजेश कुमार को सौंपी गई है, जबकि गोपालपुर थाना के जावेद को पीरबहोर थाने में अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अरुण कुमार को गौरीचक, जबकि शंकर झा को पंचमहला का नया थानेदार बनाया गया है।

पटना में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच फेरबदल

हाल के दिनों में राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। मंगलवार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 में अपराधियों ने एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया। 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने जमीन कारोबारी राजू कुमार को निशाना बनाया, जो पटना सिटी के मेंहदीगंज इलाके के रहने वाले हैं। बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस महकमे में यह बड़ा फेरबदल किया गया है। पटना पुलिस अब नई रणनीति के तहत अपराध नियंत्रण की कोशिशों में जुटी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!