Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Aug, 2024 11:38 AM
बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ कटिहार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम हैं, वहां जल्द से जल्द बच्चों की उपस्थिति...
कटिहार: बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ कटिहार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम हैं, वहां जल्द से जल्द बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों की उपस्थिति और अच्छी की जा सकें।
'हर केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति कराई जाए सुनिश्चित'
दरअसल, मंत्री मदन सहनी ने मनिहारी के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए, वहीं कुछ जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र खुले तो मिले लेकिन बच्चे नदारद थें। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हर केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के बाद मंत्री ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों की उन्होंने खुद जांच की और तीन प्रखंडों पर विभाग के सचिव के साथ टीम ने जांच की, लेकिन कहीं भी संतोषजनक नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि यह जांच पूरे बिहार में होगी। मुख्यालय स्तर से और जिला स्तर से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने सूबे के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार के लिए कई तरह की नई व्यवस्थाएं चालू की हैं। नई व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर यदि निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई जाती हैं तो संबंधित सेविका से जुर्माना वसूला जाएगा, लेकिन इस नई व्यवस्था की भी मंत्री जी और अधिकारियों की टीम के सरप्राइज विजिट से कलई खुल गई। उम्मीद है कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के हालात दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।