Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jun, 2023 05:58 PM

विजय चौधरी ने कहा कि इससे किसी को क्या फायदा होगा, इससे किसी धर्म को कोई फायदा नहीं होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की नियति है कि वह संप्रदायिकता ध्रुवीकरण करें। उन्होंने कहा कि इसके समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहीं जीतन...
पटनाः यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी या हमारी सरकार किसी भी हालत में यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन नहीं करेगी। चौधरी ने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी संप्रदायिकता ध्रुवीकरण को तेज करने को लेकर इस तरह का काम कर रही है, जबकि 4 साल पहले ही लॉ कमीशन ने यह कह दिया था इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
विजय चौधरी ने कहा कि इससे किसी को क्या फायदा होगा, इससे किसी धर्म को कोई फायदा नहीं होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की नियति है कि वह संप्रदायिकता ध्रुवीकरण करें। उन्होंने कहा कि इसके समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहीं जीतन राम मांझी द्वारा नीतीश कुमार के फिर एनडीए में जाने पर और तेजस्वी यादव को धोखा दिए जाने वाले बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि जब महागठबंधन में थे तब उन्होंने तेजस्वी यादव को यह सलाह क्यों नहीं दी थी।
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल का नाम प्रधानमंत्री मेमोरियल किए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि यह तो किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी पुरानी चीजें हैं केंद्र सरकार सभी चीजों को बदल देगी या तो खत्म कर देगी।