Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 02:05 PM

Same Sex Marriage: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे ना तो कुछ दिखा देता है और ना ही कुछ सुनाई। ऐसा ही कुछ बिहार के दरभंगा जिले में देखने को मिला, जहां पर 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से शादी...
Same Sex Marriage: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे ना तो कुछ दिखा देता है और ना ही कुछ सुनाई। ऐसा ही कुछ बिहार के दरभंगा जिले में देखने को मिला, जहां पर 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से शादी रचा ली। दोनों का कहना है कि वह अब एक साथ रहना चाहती हैं। किसी कीमत पर एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहती। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के कमालपुर घाट गांव का है। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव की रहने वाली कृति देवी ने नाबालिग लड़की से शादी रचाई है। महिला और लड़की आपस में रिश्तेदार हैं। कृति, नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की ननद है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब कमालपुर घाट गांव निवासी महेंद्र मांझी ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस खोजबीन करते हुए उसे बरामद करने के लिए राजस्थान पहुंची। तब पुलिस को पता चला दोनों महिलाओं ने शादी कर ली है। महिला के मुताबिक, वह फोन पर बातचीत के दौरान नाबालिग लड़की के करीब आई थी।
तीन बच्चों की मां है महिला
बताया जा रहा है कि कृति की 11 साल पहले कृष्णा नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। महिला के पति ने कहा कि पत्नी नाबालिग लड़की से फोन पर बात किया करती थी। जब कृति के पति को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने उसके साथ मारपीट की, लेकिन वह नाबालिग लड़की के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। शनिवार को पुलिस कृति और उसके पति और नाबालिग लड़की को राजस्थान से बरामद कर वापस दरभंगा ले आई। कोर्ट में पेशी के बाद महिला और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि लड़की को उसके परिजनों के हवाले सौंप दिया गया है। वहीं, जब इस बात का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।