Edited By Khushi, Updated: 08 Aug, 2025 04:38 PM

Jharkhand News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि वोट की चोरी से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।
Jharkhand News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि वोट की चोरी से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।
"अगर हमें रिकॉर्ड मिल जाएं, तो हम सच्चाई सामने लाकर रहेंगे"
नेता राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग कांग्रेस को इलेक्ट्रॉनिक डेटा उपलब्ध कराए, तो वह यह साबित कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "वोट चोरी" के जरिए सत्ता में आए हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा, “वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है। हमें हर हाल में संविधान की रक्षा करनी होगी। अगर हमें रिकॉर्ड मिल जाएं, तो हम सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।”
राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने गुरुवार को यह सिद्ध किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की चोरी हुई। उनके अनुसार, इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने संविधान पर हमला किया और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से लोकसभा चुनाव परिणाम को प्रभावित किया। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन महज चार महीने बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली यह सवाल खड़े करता है।”
"पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूची व मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होनी चाहिए"
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची और मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई थी, लेकिन आयोग ने इसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूची और मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होनी चाहिए।”