18 जुलाई को दिल्ली में NDA तो बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश बनेंगे विपक्षी पार्टियों के कन्वेनर!

Edited By Nitika, Updated: 16 Jul, 2023 04:42 PM

nda will meet in delhi on july 18

17-18 जुलाई को जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 18 जुलाई को नई दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक होने जा रही है।

 

NDA/Opposition Meeting: 17-18 जुलाई को जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 18 जुलाई को नई दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक होने जा रही है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए अब तक 19 पार्टियों को न्योता भेजा जा चुका है जबकि दूसरी तरफ नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियों के कन्वेनर बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कॉमन एजेंडे पर हो सकती है चर्चा
बेंगलुरु की बैठक में विपक्षी एकता दल को लेकर एक कॉमन एजेंडे पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक में तीन वर्किंग ग्रुप के गठन पर भी फैसला हो सकता है। वर्किंग ग्रुप का काम राज्यों में गठबंधन का पूरा रूपरेखा तैयार करना होगा। वर्किंग ग्रुप ही यह फैसला करेगा कि चुनाव मैदान में उतरने वाले बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ कौन सा चेहरा उतारना होगा और जीत के लिए किस तरह की रणनीति अपनानी होगी।

बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां
वहीं बेंगलुरु में होने वाली बैठक में जो पार्टियां शामिल होंगी उसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके, जेडीयू, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई एमएल, जेएमएम, आरएलडी, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस एम, वीसीके, एमडीएमके, केडीएमके, केरल कांग्रेस (जे), फॉरवर्ड ब्लॉक शामिल हैं।

बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एनडीए की बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!