कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर चिराग पासवान बोले- "यह गलत है...मुद्दे की संवेदनशीलता को समझना विपक्ष की जिम्मेदारी"

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2025 05:54 PM

chirag paswan targets congress over  missing  post on pm modi

चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को "गायब" दिखाया...

Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाकर कांग्रेस पार्टी के 'गायब' पोस्ट पर निशाना साधा और कहा कि यह गलत है। यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझना विपक्ष की जिम्मेदारी है। गंभीरता दिखाना समय की मांग है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दिखाया है। 

चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को "गायब" दिखाया गया था। इसमें पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान उनकी अनुपस्थिति की आलोचना की गई थी। 

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व का बचाव किया और विपक्षी नेता के "अता-पता" पर सवाल उठाया। पटना में मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा, "देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कितनी सावधानी से देश चला रही है। स्वाभाविक रूप से विपक्ष अपनी बात रखता रहेगा, लेकिन देश की जनता को नहीं पता कि विपक्षी नेता कहां हैं।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

121/3

12.0

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 84 runs to win from 8.0 overs

RR 10.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!