Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 02:36 PM

राज ने रालोजपा के राज्य कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रालोजपा अंबेडकर जयंती सामारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर कर रही है। इस दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और पूर्व सांसद एवं...
Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान (Prince Raj Paswan) ने कहा कि उनकी पार्टी पटना के बापू सभागार में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को बड़ा फैसला लेगी।
अंबेडकरवादी लोगों का भी होगा महाजुटान
राज ने रालोजपा के राज्य कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रालोजपा अंबेडकर जयंती सामारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर कर रही है। इस दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और पूर्व सांसद एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के दलितों एवं अंबेडकरवादी लोगों का महाजुटान भी होगा।
सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही रालोजपा
रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में उनकी पार्टी और दलित सेना के बीस से पच्चीस हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। उन्होंने कहा कि इस महासंकल्प सम्मेलन में पार्टी अगले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है और पार्टी के वरीय नेता इसके लिए गांव-गांव घूमकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं।