10 दिनों के भीतर एक और ‘यात्रा' पर निकलेंगे PK, बोले- यदि बिहार में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘जनता राज' होगा

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Apr, 2025 09:59 AM

prashant kishor will go on another  yatra  within 10 days

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में उनकी पार्टी की ओर से आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि वह राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए बिहार भर में लोगों को संगठित करने के लिए 10 दिनों के भीतर ‘यात्रा' पर निकलेंगे।...

Prashant Kishor: जन सुराज (Jan Suraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में बिहार में सत्ता परिवर्तन के उद्देश्य से लोगों को संगठित करने के लिए दस दिनों के भीतर ‘यात्रा' पर निकलेंगे।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में उनकी पार्टी की ओर से आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए घोषणा की कि वह राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए बिहार भर में लोगों को संगठित करने के लिए 10 दिनों के भीतर ‘यात्रा' पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे और यह समय लोगों के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का है।

"NDA सरकार से लोग तंग आ चुके हैं"
जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि बिहार में पिछले बीस वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार से लोग तंग आ चुके हैं। इसी तरह, लोग वर्ष 1990 से 15 वर्षों तक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शासन के दौरान ‘जंगल राज' से भी तंग आ चुके हैं। किशोर ने कहा, ‘‘लोग अब बिहार में न तो राजद शासन को स्वीकार करने को तैयार हैं और न ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार को।'' उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग शासन को बदलकर जनता का राज स्थापित करें। उन्होंने वादा किया कि यदि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में ‘जनता राज' होगा। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!