Patna Hotel Threat: पटना के होटल को धमकी मिलने की सूचना फर्जी! SHO का बयान आया सामने

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 01:48 PM

patna hotel threat information about threat is fake

Patna Hotel Threat: पुलिस ने बताया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास स्थित उक्त होटल को एक जनवरी को ईमेल के जरिए सूचना मिली थी कि होटल के प्रवेश द्वार के बाहर विस्फोटक रखा है, जिसके बाद पुलिस की संबंधित शाखाओं ने तत्काल कार्रवाई की। गांधी मैदान...

Patna Hotel Threat: पटना के एक होटल के बाहर विस्फोटक रखे जाने के बारे में मिली सूचना फर्जी निकली। पुलिस (Police) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त होटल को इस बारे में धमकी भरा ईमेल मिला था। 

पुलिस ने बताया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास स्थित उक्त होटल को एक जनवरी को ईमेल के जरिए सूचना मिली थी कि होटल के प्रवेश द्वार के बाहर विस्फोटक रखा है, जिसके बाद पुलिस की संबंधित शाखाओं ने तत्काल कार्रवाई की। गांधी मैदान के थाना प्रभारी ( Gandhi Maidan SHO) सीताराम प्रसाद ने बताया, ‘‘मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया... जिसने तुरंत होटल के प्रवेश द्वार सहित परिसर की जांच की और पाया कि यह एक फर्जी धमकी (Patna Hotel Threat) भरा ईमेल था। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।'' 

एसएचओ ने कहा कि जांच अधिकारी फर्जी धमकी भरे ईमेल (Threatening emails) के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘याकूब मेमन (Yakub Memon) नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए इस धमकी भरे ईमेल पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त होटल पहुंचकर क्षेत्र की गहन जांच की।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!