'चिरकुट-चोर' से 'रावण' तक, खगड़िया में NDA नेताओं की जुबानी जंग से सियासत गरम

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Feb, 2025 07:30 PM

politics heated up due to verbal war between nda leaders in khagaria

बिहार के खगड़िया जिले में एनडीए गठबंधन की एकता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर गठबंधन के नेता पूरे राज्य में एकजुटता दिखाने के लिए सम्मेलन कर रहे हैं

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एनडीए गठबंधन की एकता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर गठबंधन के नेता पूरे राज्य में एकजुटता दिखाने के लिए सम्मेलन कर रहे हैं, वहीं खगड़िया में जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सांसद राजेश कुमार और परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार सिंह एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं, जिससे गठबंधन की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ रही है।

JDU विधायक का हमला – "औकात में रहो, नहीं तो शस्त्र उठाऊंगा"

परबत्ता के जेडीयू विधायक संजीव कुमार सिंह ने खगड़िया सांसद राजेश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांसद को "चिरकुट" और "चोर" तक कह डाला। विधायक ने कहा, "जब चुनाव का समय था, तब यही सांसद मेरे पैर पकड़ रहे थे। अब जब मेडिकल कॉलेज और बिजली सब-स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है, तो वे उसका श्रेय लेने लगे हैं।"

संजीव कुमार ने कहा, "वो सप्लायर था और सांसद बनते ही कमीशनखोरी शुरू कर दी। अब मुझे मेरे ही क्षेत्र में चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। मैं डॉक्टर हूं और इलाज करना जानता हूं। अगर मेरी इज्जत पर बात आएगी तो शस्त्र भी उठाकर जवाब देना जानता हूं।"

सांसद का पलटवार – "रावण भी ताकतवर था, लेकिन बंदर ने खत्म कर दिया"

जेडीयू विधायक के बयान के बाद लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश कुमार ने भी पलटवार किया। उन्होंने विधायक की तुलना रावण से कर दी और कहा, "रावण बहुत ताकतवर था, लेकिन एक बंदर ने उसे तबाह कर दिया। अब शस्त्र का नहीं, शास्त्र का जमाना है।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर विधायक को इतना ही भरोसा है, तो क्यों बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं? जनता सब देख रही है। ये पुराना बिहार नहीं है, जहां दबंगई चलती थी। अब लोकतंत्र में जनता फैसला करेगी कि कौन सही है और कौन गलत।"

गठबंधन में बढ़ती दरार?

NDA गठबंधन के दो नेताओं की यह लड़ाई सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह अंदरूनी गुटबाजी का संकेत भी देती है। आगामी चुनावों से पहले ऐसी बयानबाजी गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अब देखना होगा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!