Pragati Yatra: पटना में CM नीतीश कुमार ने लगाई सौगातों की झड़ी, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2025 05:54 PM

pragati yatra cm nitish kumar gave a series of gifts in patna

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले को 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने 623 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 387 योजनाओं का उद्घाटन किया गया,

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले को 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने 623 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 387 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 845.43 करोड़ रुपये है, वहीं 256 योजनाओं का 559.41 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया गया।

विकास की नई इबारत, पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बेढना पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कर इसका निरीक्षण किया। यहां पुस्तकालय सह ज्ञान केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया। टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री ने मरीजों को त्वरित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने 2498 सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को 19.97 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 17.60 करोड़ रुपये, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कन्या उत्थान योजना, सामुदायिक निवेश निधि के तहत 40.69 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा, ई-रिक्शा का हस्तांतरण और सामुदायिक पुस्तकालय की चाबी भी लाभार्थियों को सौंपी गई।

बिहार में विकास की रफ्तार तेज, जल-जीवन-हरियाली से जुड़े कार्यों पर जोर

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जोड़ा तालाब, बेढना पश्चिमी का मत्स्य पालन के लिए जीविका ग्राम संगठनों को पांच वर्षों के लिए निःशुल्क आवंटन किया गया। एनर्जी चैंपियन को ई-साइकिल और ग्राम पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भी किया गया।

बाबा उमानाथ मंदिर परिसर को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने बाढ़ स्थित बाबा उमानाथ मंदिर के परिसर में धर्मशाला, विवाह मंडप, गंगा तट पर सीढ़ी घाट, रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट, सती घाट पर विद्युत शवदाह गृह जैसी सुविधाओं के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

सड़कों और बाइपास का किया निरीक्षण, नए प्रोजेक्ट्स को दी हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने 6495.79 करोड़ रुपये की लागत से बन रही जेपी गंगापथ परियोजना (दीघा-शेरपुर-बिहटा) का जायजा लिया। इसके तहत 35.65 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ को 82.5 किमी तक चौड़ा और मजबूत करने की योजना पर भी चर्चा हुई।

पटना को मिला नया बाईपास और हाईड्रोलिक पार्किंग सुविधा

137.62 करोड़ रुपये की लागत से ऊसरी दानापुर शिवाला बाईपास और 28.87 करोड़ रुपये से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में हाईड्रोलिक पार्किंग का उद्घाटन किया गया। कदमकुआं में दो मंजिला वेंडिंग मार्केट भी शुरू किया गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार आगे बढ़े, यही हमारी प्राथमिकता है। हर क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है, चाहे वह सड़क हो, स्वास्थ्य हो या जीविका योजना। हमारी सरकार हर वर्ग को सशक्त बना रही है।"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!