Simple है, लेकिन Royal दिखेंगी! इस बार तीज पर इन Mehndi Designs से करें सबको इंप्रेस

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2025 11:57 AM

hariyali teej mehndi designs 2025

Hariyali Teej Mehndi Designs 2025:हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए सजने-संवरने और परंपरा से जुड़ने का खास अवसर होता है। इस बार यह त्योहार 26 जुलाई 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा।

Hariyali Teej Mehndi Designs 2025:हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए सजने-संवरने और परंपरा से जुड़ने का खास अवसर होता है। इस बार यह त्योहार 26 जुलाई 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। खासकर बिहार में यह पर्व बेहद उत्साह और भक्ति-भाव के साथ मनाया जाता है। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजती हैं, झूला झूलती हैं और हाथों में रचती हैं खूबसूरत मेहंदी, जो न सिर्फ शुभ मानी जाती है बल्कि पूरे लुक को भी खास बना देती है।

PunjabKesari

अगर आप भी इस बार तीज पर कुछ हटकर और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो हम लाए हैं टॉप 5 मेहंदी डिजाइन्स, जो बिहार समेत पूरे देश में खूब पसंद की जा रही हैं।

मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइन | Latest Mehndi for Teej Festival

PunjabKesari

बोल्ड जियोमेट्रिक पैटर्न और क्लासी फिनिश वाली ये डिज़ाइन इस तीज के लिए एकदम परफेक्ट है। मॉडर्न लुक चाहने वाली युवतियों के लिए मोरक्कन मेहंदी एक ट्रेंडिंग चॉइस बन गई है।

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन | Simple and Beautiful Mehndi Ideas

PunjabKesari

खुली जगह और खूबसूरत बेलों से बनी अरेबिक डिज़ाइन देखने में बेहद ग्रेसफुल होती है। कम समय में शानदार लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए यह आदर्श है, खासकर पटना, गया और भागलपुर जैसे शहरों में इसकी खूब डिमांड है।

पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइन | Hariyali Teej Mehndi Designs 2025

PunjabKesari

पीपल के पत्ते, दूल्हा-दुल्हन की आकृति और मंदिर की झलक लिए ये डिज़ाइन त्योहार के सांस्कृतिक भाव को दर्शाती है। बिहार की ग्रामीण महिलाएं इस डिज़ाइन को तीज के मौके पर खास पसंद करती हैं।

फ्लोरल मेहंदी डिज़ाइन | Floral Mehndi Designs 2025

PunjabKesari

कमल, गुलाब और बेलों के फूलों से सजी यह डिज़ाइन बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देती है। यह खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो सिंपल और सुंदरता को एकसाथ पाना चाहती हैं।

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी | Jewelry Style Henna for Teej

PunjabKesari

अगर आप बिना गहनों के भी शाही लुक चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन आपके लिए है। इसमें कंगन, अंगूठी और हथफूल जैसी आकृतियां बनती हैं जो हाथों को रॉयल टच देती हैं। पटना और मुजफ्फरपुर की कॉलेज गोइंग गर्ल्स में यह स्टाइल तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!